जनादेश/ऋषिकेश: नकरौंदा में एसटीपी के विरोध में ग्रामीणों का धरना जारी है। वे क्षेत्र में आबादी के पास एसटीपी को लेकर आक्रोशित है। मंगलवार को लोगों ने बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया।
मंगलवार को नकरौंदा में ग्रामीणों का धरना 60वें दिन भी जारी रहा। 60वें दिन प्रदर्शनकारियों ने धरना स्थल पर बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गौरव सिंह ने कहा कि इस आंदोलन को आज पूरे 60 दिन हो गए हैं। परंतु सरकार का कोई भी प्रतिनिधि 60 दिन से अपना घर बार छोड़कर आंदोलन कर रही महिलाओं का हाल पूछने नहीं आया। ग्रामीण किसी भी कीमत पर आबादी क्षेत्र में एसटीपी नहीं बनने देंगे। मौके पर रोहित पांडे, देवेंद्र नेगी, शंभू सेमवाल, चंद्रपाल बिष्ट, अमन दीप, विनोद राणा, बलवीर सिंह, सोहन सिंह बिष्ट, हरेंद्र सिंह नेगी, मनजीत रावत आदि उपस्थित रहे।