RCB की जीत के एक कदम की दूरी पर ऐसा क्या हुआ जो बना CSK के लिए टर्निंग पॉइंट

जनादेश एक्सप्रेस/नई दिल्ली। CSK और RCB के बीच हुए मुकाबले में दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने जमकर चौके-छक्कों की बरसात की और मैच में कुल 444 रन मारे गए। वो बात अलग है कि बैंगलोर के घर में CSK की टीम आखिरी ओवर में बाजी मारने में सफल रही।
पहले CSK ने बल्लेबाजी करते हुए RCB के खिलाफ अपने IPL के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया है जिसमें 3 विकेट खोकर 226 रन बनाए। वहीं डेवोन कॉन्वे ने 83 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि शिवम दुबे ने 27 गेंदों में 52 रन बनाते हुए फैन्स का जमकर मनोरंजन किया।


227 रनों के लक्ष्य के जवाब में RCB की तरफ से जमकर आतिशबाजी देखने को मिली। ग्लेन मैक्सवेल ने बल्ले से जमकर हल्ला मचाया और 36 बॉल्स पर 76 रन मारे। वहीं, कप्तान फाफ डुप्लेसी ने 33 बॉल्स पर 62 रन जड़े। एक समय पर RCB की जीत पक्की लग रही थी, लेकिन हाथ लगी एक विकेट ने CSK का पूरा मैच पलट दिया।
दरअसल, दिनेश कार्तिक जब तक क्रीज पर खड़े थे तो मैच RCB की के पास जाता नजर आ रहा था। कार्तिक 14 गेंदों में 28 रन बना चुके थे और चेन्नई से जीत को दूर लेकर जा रहे थे और बड़ा शॉट लगाने की लालसा में RCB का यह बल्लेबाज गलती कर बैठा और यहीं से मैच ने नया मोड़ ले लिया।

कार्तिक का जिस समय विकेट गिरा तब बैंगलोर को जीत के लिए 20 गेंदों पर 36 रनों की जरुरत थी और यह कार्तिक के लिए बाएं हाथ का खेल था। हालांकि, ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डुप्लेसी का दो ओवर के अंदर पवेलियन लौटना भी RCB पर काफी भारी पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *