जनादेश एक्सप्रेस/नई दिल्ली। सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ जल्द ही थियेटर्स में रिलीज हो वाली है। ईद के मौके पर भाईजान अपने फैंस के लिए तोहफा लेकर आ रहे हैं।
फिल्म में सलमान खान और पूजा हेगड़े के अलावा शहनाज गिल, राघव जुयाल और पलक तिवारी सहित कई सितारे मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे । कुछ दिनों पहले ही फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर सलमान ने ये बताया कि सेट पर उन्होंने दो लोगों के बीच केमिस्ट्री देखी थी, लेकिन कोई उसे आगे बढ़ाने की कोशिश नहीं कर रहा है और तभी से ही सोशल मीडिया पर राघव जुयाल और शहनाज गिल के अफेयर की खबरों ने जोर पकड़ा था।
अब राघव जुयाल ने फाइनली अपने और शहनाज के रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी और कहा, ‘मैं फिल्म के लिए आया हूं और मैं चाहता हूं कि लोग मुझे एक एक्टर, डांसर और होस्ट के तौर पर देखें। मेरा काम बोले, बस, बाकी ये सब चीजें लिंकअप है या नहीं, ये होगी भी नहीं, मैं डबल शिफ्ट काम कर रहा हूं। अभी मेरी हालत ऐसी है कि इन सब चीजों के लिए मेरे पास वक्त नहीं है, इसलिए मैं सिर्फ अपने काम के बारे में बात करना चाहूंगा’।
राघव जुयाल ने आगे कहा कि, ‘जो भी इंटरनेट की चीजें हैं, वह उन तक नहीं आ पाती। मुझे नहीं पता कि वह सच है या झूठ, जब मैं उसे देख या सुन ना लूं’।
आपको बता दें कि सलमान खान के खुलासे के बाद शहनाज गिल और राघव जुयाल का सेट से एक और वीडियो सामने आया था। जिसमें वह ‘किसी का भाई, किसी की जान’ के सेट पर बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट के साथ रोमांटिक स्टेप्स करते नजर आए। ये पहली बार नहीं है कि जब दोनों के अफेयर की खबरों ने जोर पकड़ा है, इससे पहले भी दोनों की तस्वीरें सामने आई थी, जिसके बाद दोनों के अफेयर की खबरें उड़ी थीं।