राज्य में पश्चिमी विक्षोभ हुआ एक्टिव, 4 जिलों में बर्फबारी का अलर्ट

जनादेश/उत्तरकाशी। राज्य में एक बार फिर मौसम करवट ले सकता है। बीते कुछ दिनों से तापमान लगातार बढ़ रहा था, लेकिन मौसम का मिजाज बदलते ही तापमान में कमी आने लगी। जिसके तहत प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। वहीं पश्चिमी विक्षोभ और उत्तर-पूर्वी हवाओं के दबाव के चलते 27 फरवरी से लेकर 1 मार्च तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।

बताया गया कि 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। मौसम के बदले मिजाज के चलते तापमान में कमी होने की संभावना है। साथ ही अगले तीन दिन मैदानों में भी बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है।

बता दें कि उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर जैसे जिलों में बारिश के साथ ही उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी देखने को मिलेगी। इसके साथ कहीं-कहीं बिजली गिरने की घटनाएं सामने आ सकती हैं। दरअसल बीते कुछ समय से राज्यभर में गर्मी देखने को मिल रही है। फरवरी माह में इस साल बेहद कम बारिश हुई है। फरवरी में राज्य में औसतन 2.4 मिलीमीटर बारिश हुई है। जो संभावित आंकड़ों 47.5 मिलीमीटर से बेहद कम है। पूरे शीतकाल में वर्षा सामान्य से बेहद कम होने के कारण समय से पहले गर्मी आने का अंदेशा है। आगामी एक मार्च को प्रदेश के कई क्षेत्रों में आकाशीय बिजली चमकने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।