जनादेश एक्स्प्रेस, देहरादून: प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के मुखिया गुरपतवंत सिंह पन्नू की रिकॉर्डेड आवाज में रामनगर में होने वाली जी-20 बैठक (G-20 Summit) को लेकर धमकी दी जा रही है। रविवार शाम से ही पन्नू की आवाज में लोगों को धमकी भरे फोन आ रहे हैं।
उत्तराखंड के रामनगर में 28 से 30 मार्च तक होने वाले जी-20 समिट (Uttarakhand G-20 Summit) का खालिस्तान समर्थकों (khalistan supporters) ने विरोध तेज कर दिया है। एसएफजे के मुखिया पन्नू की रिकॉर्डेड कॉल में कहा जा रहा है कि रामनगर भारत का नहीं बल्कि खालिस्तान का हिस्सा है। साथ ही समिट के दौरान रामनगर में खालिस्तान के समर्थन में झंडे लगाने की बात भी कही जा रही है। यह भी धमकी दी है कि एसएफजे रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर इस समिट के दौरान खालिस्तान के समर्थन में झंडे लगाएगा। यहां तक कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) को धमकी दी गयी है कि उत्तराखंड में उनके संगठन से जुड़े लोगों पर केस दर्ज न किए जाएं। बताया जा रहा है कि इस तरह के सबसे ज्यादा फोन मीडिया और सरकारी कर्मचारियों के पास आ रहे हैं।
धमकी भरे कॉल रिकॉर्ड करने का मामला सामने आते ही डीजीपी अशोक कुमार ने जांच के आदेश दे दिए हैं। अलग-अलग नंबरों से आने वाले कॉल की जांच के लिए एसटीएफ को लगाया गया है। बताया जा रहा है कि पन्नू ने 15 मार्च को अमृतसर में हुई जी-20 समिट को लेकर भी ऐसी ही धमकी दी थी।
हरियाणा-पंजाब पुलिस की टीम को खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के उत्तराखंड का रूख करने इनपुट मिलने के बाद से उत्तराखंड पुलिस अलर्ट मोड पर है। नेपाल सीमा से जुड़ा होने के कारण उधम सिंह नगर जिले की पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है।
बता दें कि उधम सिंह नगर में पुलिस ने खालिस्तान अमृतपाल के पोस्ट को सोशल मीडिया में लाइक और शेयर करने वाले 25 लोगों को चिन्हित किया है। जबकि 20 लोगों की काउंसलिंग की गई। 5 लोगों का पुलिस एक्ट में चालान किया गया है। वहीं बॉर्डर से गुजरने वाले हर वाहन की सघन चेकिंग करने के बाद ही जाने दिया जा रहा है।
हरियाणा-पंजाब पुलिस टीम को खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह कि उत्तराखंड जाने का इनपुट मिलने के बाद से उत्तराखंड पुलिस अलर्ट मोड पर है। नेपाल सीमा से जुड़ा होने के कारण ऊधमसिंह नगर जिले की पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है।
बता दें कि ऊधमसिंह नगर में पुलिस ने खालिस्तान अमृतपाल के पोस्ट को लाइक और शेयर करने वाले 25 लोगों की पहचान सोशल मीडिया पर की है। जबकि 20 लोगों की काउंसलिंग की गई। 5 लोगों का पुलिस एक्ट के तहत चालान किया गया है।