जनादेश/डेस्क: आजकल जोड़ों के दर्द की समस्या ज्यादातर लोगों को हो रही है। ऐसे में आपको खानपान में बदलाव करने के अलावा कुछ घरेलू उपाय करने की जरुरत है वरना आपके जोड़ों का दर्द बढ़ सकता है। गठिया, जोड़ों के दर्द में कई तरह की जड़ी-बूटियां राहत दिलाती हैं। हाल में जिस हर्ब से गठिया का इलाज तेजी से दोबारा प्रचलित हुआ है, वह है गाउटवीड। होम्योपैथ और यूनानी दवाओं में इसका खूब प्रयोग किया जाता है।
क्या है गाउटवीड
गाउटवीड हर्ब सालों भर जमीन पर छितराया हुआ मिल सकता है। यह ग्राउंड एल्डर के नाम से भी जाना जाता है। यह अंबैलिफर्स परिवार से ताल्लुक रखता है। इस पौधे को पनपने के लिए बहुत तेज धूप नहीं चाहिए। यह उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में खूब पाया जाता है। फोक मेडिसिन में इसके पत्तों, फूलों, जड़ों का इस्तेमाल रूमेटॉयड आर्थराइटिस, अर्थराइटिस के इलाज में किया जाता रहा है। इनके अलावा, किडनी स्टोंस, गाउट, बवासीर आदि के इलाज में भी इसका प्रयोग किया जाता रहा है।
इस तरह करें गाउटवीड का इस्तेमाल
- गाउट वीड के जड़ों और पत्तियों को साथ में उबालकर कमर पर हॉट रैप के रूप में अप्लाई किया जाता है।
- गाउटवीड की सूखी पत्तियों की चाय लेने पर गाउट, किडनी, मेटाबॉलिज्म की परेशानी ठीक हो जाती है।
- जलने और कीड़ा काटने के स्थान पर इनके पत्तों के रस को लगाने पर तुरंत राहत मिलती है।