यूपी: मन्नत पूरी होने पर भैंस के बच्चे का हुआ मुंडन

जनादेश/हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक अजब गजब मामला सामने आया। यहां नवरात्रों के शुभ मुहूर्त में एक युवक ने मन्नत पूरी होने पर अपनी भैंस की पड़िया का मुंडन कराया। यहीं नहीं मुंडन के बाद उसने र‍िश्‍तेदारों और गांव वालों को भोज भी कराया। यह अनोखा मामला हरदोई जिले के सुन्ने गांव में सामने आया है। जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

सुन्नी गांव निवासी प्रमोद ने बताया कि उनके पास इस समय एक भैंस और उसकी दो पड़िया हैं। काफी समय से वह भैंस पालन करते आ रहे हैं। तीन साल पूर्व भैंस की पड़िया हर बार मर जाती थी। तीन वर्ष पूर्व उन्होंने देवी मंदिर में कहा कि अगर उनकी पड़िया जीवित रही तो तीन साल बाद वह अपनी पड़िया का मुंडन देवी मंदिर परिसर में कराएंगे।

प्रमोद के मुताबिक देवी मां ने उनकी पुकार सुन ली । उनकी पड़िया जीवित रही। इसके चलते उन्होंने पड़िया का बड़े धूमधाम के साथ मुंडन कराया।