जनादेश एक्सप्रेस/लखनऊ। मिर्जापुर में रेलवे स्टेशन मिर्जापुर के प्लेटफार्म नम्बर एक पर रविवार की सुबह पूर्वी छोर की ओर एक लावारिस ट्राली बैग मिला। लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया। जीआरपी और आरपीएफ मौके पर पहुंची। सीओ सिटी ने डॉग स्क्वाड से जांच कराया। बैग की जांच के लिए वाराणसी से बम डिस्पोजल यूनिट को बुलाया गया है।
रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर मुगलसराय की ओर लाल रंग का लावारिस बैग बरामद हुआ। काफी देर से बैग वहां पड़े होने पर निरीक्षण कर रहे पुलिस जीआरपी के सिपाही ने अधिकारियों को सूचना दी। जिसके बाद जीआरपी आरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे। सूचना पर सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा डॉग स्क्वाड के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। फिलहाल बैग किसका है और उसमें क्या है पता नहीं चल सका है। सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा ने बताया कि वाराणसी से बम डिस्पोजल यूनिट को बुलाया गया है। जिससे पता चल सके कि बैग में क्या है।