जनादेश/नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया गंवा चुकी है। अब आगामी मैच टीम इंडिया को जोरदार वापसी करनी होगी। क्योंकि यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए ‘करो या मरो’ का होगा। अगर भारतीय टीम यह मैच भी गंवा देती है तो सीरीज ऑस्ट्रेलिया के नाम हो जाएगी।
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का यह दूसरा मैच 23 सितंबर को शाम 7 बजे खेला जाएगा। यह मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होगा। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा। इसके साथ ही डिजनी+हॉटस्टार एप पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है।
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन : आरोन फिंच (कप्तान), जोस इंगलिस, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, एडम जम्पा, पैट कमिंस, जोस हेजलवुड, नॉथन एलिस।