दिल्ली में भीषण आग के बाद गिरी तीन मंजिला इमारत, कोई घायल नहीं

जनादेश एक्सप्रेस/नई दिल्ली: उत्‍तरी दिल्‍ली के रोशनारा रोड पर बुधवार को आग लगने के बाद एक बिल्डिंग भरभराकर गिर गई। घटना के मोबाइल वीडियो में कुछ फायर ब्रिगेड कर्मियों को इस तीन मंजिला इमारत के नजदीक खड़ा देखा जा सकता है। अचानक यह इमारत गिरने लगी. पुलिस के अनुसार, घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। बता दें, जयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट की बिल्डिंग में सुबह 11 बजे आग लग गई थी। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 18 दमकलें भेजी गई थीं। वे आग बुझाने की कोशिश कर ही रहे थे कि इसी दौरान इमारत धंस गई।