खूब वायरल हो रही है मोहम्मद शमी और प्रीति जिंटा की यह तस्वीर

 जनादेश एक्सप्रेस/नई दिल्लीIPL 2023 के 18वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने एक गेंद शेष रहते पंजाब किंग्स को 6 विकेट से मात दी। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने पहुंची पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए।

वहीं गुजरात टीम ने 19.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल किया। इस दौरान पंजाब किंग्स को सपोर्ट करने स्टेडियम में टीम की मालकिन प्रीति जिंटा और एक्टर सोनू सूद मैदान पर पहुंचे। मैच में मिली हार के बाद प्रीति की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें मोहम्मद शमी और प्रीति दोनों एक- दूसरे से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे है और उसी वक्त की एक तस्वीर पर फैंस मजेदार कमेंट कर रहे है।

प्रीति मोहाली स्टेडियम में मैच देखने के लिए ट्रेडिशनल लुक में नजर आई और उन्होंने मैच में हार के बाद भी जमकर महफिल लूट ली। गुजरात टाइटंस ने इस तस्वीर को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए कैप्शन दिया कि  Pov: When You Run into an Old Friend इस पोस्ट फैंस मजेदार कमेंट्स करते हुए नजर आ रहे है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *