जनादेश एक्प्रेस/ नई दिल्ली। एक्ट्रेस करिश्मा कपूर आज भी अपनी खूबसूरती के जरिए लाखों दिलों पर राज करती हैं। साथ ही उनका फैशन सेंस इतना जबरदस्त है कि यंग गर्ल्स भी उनसे इंस्पिरेशन लेती देखी जाती है। हाल ही में वह एक इवेंट के दौरान डिजाइनर वरुण बहल के लिए बतौर शो स्टॉपर बनीं, जिसमें उनका अवतार देखते ही बन रहा है। इस कार्यक्रम से गरीब बच्चों के लिए काम करने वाली संगठन के लिए पैसे इकट्ठे किए गए और साथ में कला और फैशन का जश्न भी मनाया गया। इवेंट के दौरान करिश्मा कपूर का लुक फ्लोरल लहंगा मे जबरदस्त लग रहा था, जिसमें उन्होंने डिजाइनर के लिए रैंप वॉक किया।
जल्द ही शादी का सीजन शुरू होने वाला है, ऐसे में करिश्मा का ये लहंगा लुक काफी खास हो जाता है। करिश्मा ने कार्यक्रम के लिए तैयार होते हुए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके पेस्टल शेड लहंगे को करीब से देखा जा सकता है। डिजाइनर वरुण बहल ने भी अपने इंस्टाग्राम पेज से एक्ट्रेस की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें करिश्मा कपूर फ्लोरल लहंगे में अपनी खूबसूरती फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।
इस मौके के लिए करिश्मा ने स्टेटमेंट मल्टी-पैचवर्क फ्लोरल लहंगा पहना, जो कि स्प्रिंग सीजन का लेटेस्ट कलेक्शन है। इस कलेक्शन को नई दुल्हनों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, जो हल्दी सेरेमनी के लिए बढ़िया ऑप्शन हो सकता है।लेमन येलो कलर के लहंगे के साथ एम्ब्रॉयडर्ड बस्टियर ब्लाउज और भारी कढ़ाई वाला दुपट्टा है जो काफी बेहतरीन दिख रहा है। वहीं स्लीवलेस चोली में एक प्लंजिंग नेकलाइन, क्रॉप्ड हेम, फिटेड बस्ट, फ्लोरल एप्लिक डिज़ाइन, बीडेड टैसल एम्बेलिशमेंट्स और बारीक सेक्विन वर्क किया गया है।
मल्टीकलर थ्रेड वर्क और फ्लोरल पैटर्न पैचवर्क इस लहंगे में चार चांद लगा रहा है। इसके अलावा आउटफिट के हेम पर मिरर वर्क और गोटा पट्टी का काम भी जोड़ा गया है। करिश्मा ने लहंगे के दुपट्टे को केप की तरह कंधे पर स्टाइल किया है। साथ में खूबसूरत ईयररिंग्स, हाई हील्स और एक स्टेटमेंट रिंग के साथ उन्होंने अपना लुक कम्पलीट किया।
मेकअप की बात करें तो, एक्ट्रेस ने विंग्ड आईलाइनर, हेवी मस्कारा, मेस्सी पोनीटेल, ग्लिटरी आई शैडो, हाइलाइटर, ब्लश, पिंक लिप शेड के साथ अपना पूरा लुक स्टाइल किया।