वाराणसी से बंगलूरू की तीसरी विमान सेवा शुरू

जनादेश एक्सप्रेस/लखनऊ। लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट बाबतपुर से बेंगलुरु एयरपोर्ट के लिए तीसरी फ्लाइट शनिवार को शुरू हुई। अकासा एयर की पहली उड़ान ने 113 यात्रियों को बैंगलोर पहुँचाया। इंडिगो और गोफर्स्ट के पास पहले से ही बैंगलोर के लिए उड़ानें हैं।

अकासा एयर की विमान सेवा का शुभारंभ शनिवार को एयरपोर्ट के कार्यवाहक निदेशक अजय कुमार पाठक व कंपनी के उपाध्यक्ष हरजेंदर सिंह भसीन ने किया। केक काटा गया, फिर पहला टिकट लेने वाले यात्री को बोर्डिंग पास दिया गया। पहले दिन 113 यात्री बंगलूरू गए तो 146 यात्री वाराणसी आए। कार्यवाहक निदेशक ने कहा कि भविष्य में अन्य शहरों के लिए विमान सेवाएं शुरू होंगी। कंपनी के उपाध्यक्ष ने कहा कि एक मार्च से प्रतिदिन दो बार विमान का संचालन होगा। इसमें गोवा की कनेक्ंिटग उड़ान सेवा भी शामिल रहेगी। जल्द ही वाराणसी से अन्य शहरों की उड़ान सेवा शुरू करने पर विचार किया जाएगा। इस दौरान अकासा एयर के सह संस्थापक प्रवीण अय्यर, शक्ति शरण त्रिपाठी, संजीव कुमार सिंह, राजेंद्र त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

इंडिगो और गोफर्स्ट की उड़ानें पहले से हैं मौजूद

वाराणसी हवाई अड्डे से बैंगलोर के लिए इंडिगो और गोफर्स्ट की दैनिक उड़ान सेवाएं हैं। अकासा एयर बैंगलोर के लिए उड़ानें शुरू करने वाली तीसरी कंपनी है। एयरलाइंस के अधिकारियों ने कहा कि वाराणसी से बेंगलुरु के बीच हवाई यातायात बहुत अच्छा है। रोजाना करीब 800 यात्री सफर करते हैं।