तेजस्वी प्रकाश ने गोवा में खरीदा अपने सपनों का आशियाना

जनादेश/डेस्क: तेजस्वी प्रकाश इन दिनों अपने शो ‘नागिन 6’ को लेकर छाई हुई हैं। एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो में एक्ट्रेस डबल रोल में नजर आ रही हैं। बिग बॉस 15 की ट्रॉफी जीतने वालीं तेजस्वी प्रकाश लगातार कामयाबी का शिखर छू रही हैं। उनकी पॉपुलैरिटी में भी दोगुनी बढ़ोतरी हुई है। आज के समय में तेजस्वी प्रकाश टेलीविजन की उन अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार हैं, जो एक शो के लिए सबसे ज्यादा फीस ही नहीं लेतीं, बल्कि एक लग्जरी लाइफ भी जीती हैं। कुछ महीनों पहले ही तेजस्वी प्रकाश ने एक लग्जरी कार खरीदी थी। जिसके बाद अब उन्होंने अपने सपनों का नया आशियाना खरीदा है।

तेजस्वी प्रकाश ने गोवा में नया घर खरीदा है और इस बात की जानकारी फैंस के साथ उनके ब्वॉयफ्रेंड करण कुंद्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की। गोवा में तेजस्वी प्रकाश के नए घर की चाबी को रिसीव करते हुए करण कुंद्रा ने एक इंस्टा स्टोरी शेयर की है। इस वीडियो में तेजस्वी प्रकाश अपने नए आशियाने की चाबी लेते हुए काफी खुश नजर आईं। अपनी गर्लफ्रेंड के इस वीडियो को शेयर करते हुए करण कुंद्रा ने उन पर काफी प्यार लुटाया और साथ ही तेजस्वी प्रकाश के घर से दिखने वाले नजारे की वीडियो भी शेयर की।