जनादेश/चेन्नई: उद्योग संगठन मद्रास चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एमसीसीआई) ने शुक्रवार को कहा कि तमिलनाडु के वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में सामाजिक क्षेत्रों सहित कुछ महत्वपूर्ण क्षेत्रों में खासतौर से ध्यान दिया गया है और ये प्रदेश के समग्र विकास को बढ़ावा देगा। राज्य की द्रमुक सरकार ने शुक्रवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश किया। वित्त मंत्री पलानीवेल थियागा राजन ने कहा कि 2014 के बाद पहली बार राजस्व घाटा 7,000 करोड़ रुपये से अधिक कम होने का अनुमान है।
