स्वर्णकार संघ व सर्राफा संघने किया ऐलान, दुकाने बंद कर राखी गुप्ता के नामांकन मे होंगे शामिल

जनादेश/छपरा: छपरा नगर निगम की मेयर पद की प्रत्याशी राखी गुप्ता का नामांकन 22 सितंबर को होना है। पिछले कई दिनों से जनसंपर्क के दौरान नामांकन में शामिल होने के लिए लोगों को निमंत्रण दिया जा रहा है। जनसंपर्क एवं निमंत्रण यात्रा के दौरान स्वर्णकार संघ एवं सर्राफा संघ के द्वारा ऐलान किया गया कि दुकानें बंद कर मेयर पद की प्रत्याशी राखी गुप्ता के नामांकन में सभी दुकानदार भाई शामिल होंगे।

स्वर्णकार संघ व शराफा संघ के कार्यकारी अध्यक्ष व सचिव के तत्वाध्न में ये निर्णय लिया गया है कि 22 सितम्बर समय 10:00 बजे से 2:00 बजे तक अपना अपना दुकान बंद कर मेयर प्रत्याशी राखी गुप्ता वरुण प्रकाश के नामांकन रैली में समिल्लित होने के लिए सूचना जारी की है । आग्रह किया कि सभी व्यवसायी बंधुओ से विनम्र निवेदन है की अपने दुकान को बंद कर सोनारपट्टी चौक से नामांकन रैली में शामिल होकर रैली को भव्य व सफल बनाएं। अपने समाज का सम्मान व प्रतिष्ठा बढ़ाएं।

इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष अजय कुमार पप्पू, कार्यकारी अध्यक्ष संजीत कुमार नानची, सर्राफा संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता, ओमप्ताकाश गुप्ता, सत्यनारायण प्रसाद, संतोष कुमार, प्रदीप कुमार, अजित स्वर्णकार, संजीत सावर्णकार, विनोद कुमार, राजेश नाथ प्रसाद, अमर कुमार, गोल्डन सोनी, गोविन्द सोनी, अशोक कुमार सोनी एवं सैकड़ों दुकानदार उपस्थित थे। पिछले कई महीने से लगातार छपरा नगर निगम की सभी वार्डों में जनसंपर्क कर लोगों का जनसमर्थन प्राप्त हो रहा है।