जनादेश एक्सप्रेस/लखनऊ। मेरठ व बरेली एसटीएफ व थाना भोजीपुरा थाना पुलिस ने नैनीताल रोड स्थित भैरपुर खजूरिया के पास एक बंद ईंट भट्टे से 27 लाख रुपये के नकली नोटों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बरामद खेप में 200 और 500 रुपए के नकली नोट शामिल हैं। इन्हें नेपाल के रास्ते भारत लाया जा रहा था।
आरोपियों में पीलीभीत जिले के सीमावर्ती इलाके के दो शातिर भी शामिल हैं। भाजपा का झंडा लगाकर घूमने वाला नकली नोटों का सौदागर और नेपाल निवासी सरगना मौके से भाग गए। टीम ने देर रात भोजीपुरा थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
एसटीएफ मेरठ के प्रभारी सुनील कुमार व बरेली यूनिट के दरोगा मोअज्जम अली के साथ भोजीपुरा पुलिस ने बृहस्पतिवार शाम नैनीताल रोड के किनारे गांव भैरपुरा खजुरिया के बंद पड़े ईंट भट्ठे पर छापा मारा। यहां से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य फरार हो गए।

ये आरोपी पकड़े गए
पकड़े गए लोगों में भैरपुरा निवासी सद्दाम पुत्र अफसार अली, पीलीभीत के थाना हजारा गांव विला टिल्ला नंबर चार निवासी हरवंश उर्फ सोनू व टिल्ला नंबर चार के ही गुरनाम सिंह शामिल हैं। टिल्ला नंबर चार का प्रकाश, सद्दाम का पिता अफसार व भैरपुरा का सचिन मौके से फरार हो गए।
आरोपियों से 26 लाख 90 हजार सौ रुपये के जाली नोट मिले। आरोपियों ने बताया कि उनका मुखिया अफसार अली है। वे नेपाल, पूर्वांचल, दिल्ली व उत्तराखंड में लोगों को निशाना बनाते थे। एक लाख के बदले तीन लाख के जाली नोट देते हैं। इन गड्डियों में भी ऊपर व नीचे असली नोट ही लगाते हैं।
एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने कहा कि एसटीएफ और भोजीपुरा पुलिस की संयुक्त टीम ने नकली नोटों की खेप पकड़कर उल्लेखनीय काम किया है। गिरफ्तार आरोपियों से जानकारी मिलने के बाद आगे की गिरफ्तारी की जाएगी।