जनादेश एक्सप्रेस/वॉशिंगटन । रूस-यूक्रेन जंग को लेकर अमेरिका के सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स लीक करने वाले शख्स को FBI ने गिरफ्तार कर लिया है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, 21 साल का जैक टेक्सीरा, मैसाचुसेट्स एयर नेशनल गार्ड का मेंबर था। फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (FBI) को खबर मिली थी कि अहम दस्तावेज लीक करने वाला अमेरिका के किसी मिलिट्री बेस में काम करता है।
FBI पिछले दो दिन से जैक पर नजर रख रही थी। इसके बाद गुरुवार दोपहर जैसे ही वो अपने घर से बाहर निकला एजेंट्स ने उसे गिरफ्तार कर लिया। टेक्सीरा ने सबसे पहले गेमर्स के बीच पॉपुलर एक सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म- डिस्कॉर्ड के चैटरूम ‘ठग शेकर सेंट्रल’ में ये फाइल्स शेयर की थीं।
जैक को गन्स का शौक था। FBI एजेंट्स ने उसे उसके घर से गिरफ्तार किया। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, इंवेस्टिगेशन के दौरान उसके घर से कई गन और हथियार बरामद हुए हैं। उसने डिस्कॉर्ड प्लेटफॉर्म पर अपना नाम भी ओरिजनल गैंगस्टर (OG) रखा था।
जैक ने 25 लोगों के एक चैटरूम में दावा किया था कि उसके पास सरकार से जुड़े ऐसे सीक्रेट्स हैं जो वो आम जनता से साझा नहीं करती। चैटरूम में मौजूद एक मेंबर ने FBI को बताया कि ग्रुप के युवा सदस्यों OG के मैसेज को बारिकी से पढ़ने की कोशिश करते थे। वो कई महीनों तक एक-एक करके ये दस्तावेज शेयर करता था। इनमें से ज्यादातर सरकारी ट्रांस्क्रिप्ट्स होती थीं।
CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय समयानुसार, 15 अप्रैल को बोस्टन की कोर्ट में जैक टेक्सीरा को पेश किया जाएगा। अटार्नी जनरल मेरिक गारलैंड ने कहा- टेक्सेरा को क्लासिफाइड नेशनल डिफेंस इंफॉर्मेशन को अन-ऑथराइजड रूप से हटाने, इसे अपने पास रखने और इसे फैलान के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है।
एक अधिकारी ने बताया कि जैक का काम साइबर ट्रांसपोर्ट से जुड़ा था। उन्होंने कहा- जैक साइबर ट्रांसपोर्ट सिस्टम स्पेशलिस्ट था। वो ये सुनिश्चित करता था कि सिस्टम का ग्लोबल कम्युनिकेशन नेटवर्क सही से काम कर रहा है। उसे हाल ही में एयरमैन फर्स्ट क्लास के रैंक पर प्रमोट किया गया था।