108MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ 256GB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

जनादेश एक्सप्रेस/नई दिल्ली: हुवावे ने चुपचाप अपनी नोवा सीरीज में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। नया Huawei Nova 10SE 2022 में जारी Nova 9 SE का अपग्रेड वेरिएंट है। फोन में 108-मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 6.67-इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले, 16-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा जैसी खूबियां हैं।

हुवावे नोवा 10 SE में 6.67 इंच फुलएचडी+ (2400 × 1080 पिक्सल) OLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 270 हर्ट्ज़ है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 610GPU मिलता है। हैंडसेट में 8GB रैम के साथ 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हुवावे का यह फोन Harmony OS 2.0.2 के साथ आता है।

Huawei Nova 10 SE स्मार्टफोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। फोन में अपर्चर एफ/1.9 के साथ हाई-रेजॉलूशन 108 मेगापिक्सल प्राइमरी, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। फोन से 1080 पिक्सल तक वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.2 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। स्मार्टफोन में HUAWEI Histen ऑडियो और यूएसबी टाइप-सी ऑडियो जैसे फीचर्स हैं।

हुवावे नोवा 10 का डाइमेंशन 162.39 x 75.47 x 7.39 मिलीमीटर और वज़न 184 ग्राम है। हुवावे के इस फोन में ड्यूल VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, ग्लोनास जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं। डिवाइस को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 66W Huawei SuperCharge टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है।

हुवावे नोवा 10 एसई स्मार्टफोन को सिल्वर, मिंट ग्रीन, गोल्ड कलर में लॉन्च किया गया है। फोन को 1,99 युआन (करीब 23,800 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है।