जनादेश एक्सप्रेस/नई दिल्ली। झांसी एनकाउंटर में मारे गए अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम की बॉडी को प्रयागराज में दफनाया जाएगा। शव लेने कोई नहीं आया। अब सुरक्षा कारणों को देखते हुए पुलिस खुद दोपहर के करीब दोनों का शव लेकर प्रयागराज आएगी। साथ ही असद की कसारी मसारी कब्रिस्तान में कब्र तैयार कर दी गई है और शव नाना को सुपुर्द किया जाएगा। सुरक्षा के सख्त इंतजामों के साथ झांसी में पोस्टमॉर्टम के लिए महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में इनकी बॉडी को रखा गया था।
अब शूटर गुलाम की मां ने शव को लेने से इंकार करते हुए कहा है कि भी कहा कि- ‘गलत काम का गलत नतीजा मिला है। जितने भी गंदा काम करने वाले हैं उन्हे यह जिंदगीभर याद रहेगा। हमारे हिसाब से UPSTF ने गलत नहीं किया। तुमने किसी को मारकर गलत किया और जब तुम्हारे साथ हुआ तो हम उसको गलत कैसे कहें? ना जाने इसको किसने बहकाया। हमने तो इसे सिखाया था कि कभी स्कूल से एक पेंसिल भी लेकर मत लाना। उसकी पत्नी का उसके शव पर हक है, मैं उसको मना नहीं कर सकती लेकिन मै यह शब नहीं लूंगी।’
अतीक अहमद बेटे के एनकाउंटर के सदमे में धूमनगंज थाने में रातभर जागता रहा और वह असद के जनाजे में भी शामिल होना चाहता था, लेकिन कानूनी पेंच होने की वजह से उसे मंजूरी नहीं मिल पाई।