उत्तराखंड में कांग्रेस को झटका, महेंद्र सिंह राणा ने छोड़ी पार्टी

जनादेश/डेस्क: उत्तराखंड की राजनीति में एक बार फिर हलचल शुरू हुई है. आपको बता दें कि इस बार फिर से कांग्रेस को झटका लगा है। पिछले ढाई दशक से कांग्रेस के साथ ही द्वारीखाल प्रखंड के ब्लाक प्रमुख व पार्टी के प्रदेश महामंत्री महेंद्र सिंह राणा ने पार्टी का दामन छोड़ दिया।

पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे पत्र में उन्होंने पार्टी पर निष्ठावान कार्यकर्त्ताओं की उपेक्षा कर भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है।

सोनिया गांधी को भेजे पत्र में उन्होंने लिखा कि “मैं उत्तराखण्ड प्रदेश में विगत 25 वर्षों से लगातार कांग्रेस पार्टी का सक्रिय सदस्य रहा हूं तथा विगत 15 वर्षों से पार्टी संगठन में विभिन्न पदों पर रहते हुए पार्टी संगठन को अपनी सेवायें देता आ रहा हूं। वर्तमान में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के सदस्य तथा प्रदेश महामंत्री के रूप में तन-मन-धन से पार्टी संगठन की सेवा कर रहा हूं.”