शर्लिन चोपड़ा को मिली जान से मारने की धमकी, दर्ज कराई शिकायत

जनादेश एक्सप्रेस/नई दिल्ली । एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने एक फाइनेंसर के खिलाफ मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। शर्लिन ने उस शख्स पर छेड़छाड़, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है और दावा किया है कि आरोपी ने पैसे देने के बहाने उनके साथ छेड़छाड़ की।

शर्लिन के मुताबिक आरोपी ने एक वीडियो रिकॉर्डिंग के पैसे देने के बहाने उनके साथ छेड़खानी की। इसका विरोध करने पर फाइनेंसर उनके साथ गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने लगा , जिसके बाद शर्लिन ने जुहू पुलिस ने में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 354, 506, 509 के तहत मामला दर्ज किया है, साथ ही मामले की जांच चल रही है।

शर्लिन इससे पहले साजिद खान और बिजनेसमैन राज कुंद्रा पर भी संगीन आरोप लगा चुकी हैं। बीग बॉस 16 के दौरान शर्लिन ने साजिद को शो से निकालने की पूरी कोशिश की थी। इतना ही नहीं उन्होंने साजिद को शो में रखने पर सलमान खान पर भी निशाना साधा था। शर्लिन का कहना था कि क्या सलमान खान के लिए अपनी दोस्ती निभाना ज्यादा जरूरी है या महिलाओं के लिए स्टैंड लेना। अगर हम उनकी बहनें होते तो भी क्या वो यही करते। क्यों वो और सब लोग खामोश हैं।

राखी और शर्लिन में 36 का आंकड़ा था, लेकिन अब वे दोस्त बन गई हैं। दरअसल, राखी ने हमेशा साजिद और राज कुंद्रा का ‘मी टू मूवमेंट’ में सपोर्ट किया है, इसलिए उनकी और शर्लिन की दुश्मनी रही और पिछले साल दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर कीचड़ उछाला और FIR तक भी दर्ज करवाई थी। शर्लिन ने राखी के खिलाफ कहा था- ‘जब भी मैं महिलाओं के शोषण के खिलाफ विरोध में आवाज उठाती हूं, राखी सावंत जैसे कीड़े-मकौड़े आकर मुझे वैश्या कहने लगते हैं क्योंकि ये लोग अपने अंधपन में गवार हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *