जनादेश एक्सप्रेस/मुंबई: गुरुवार को बांद्रा स्थित शाहरुख खान के मन्नत बंगले में दो युवक घुस गए। पुलिस के मुताबिक दोनों युवक गुजरात के रहने वाले हैं और दीवार फांद कर बंगले में दाखिल हुए थे. आखिरकार, सुरक्षा ने उन्हें देखा और पकड़ लिया साथ ही पुलिस के हवाले भी कर दिया। दोनों की उम्र 19 से 20 साल के बीच बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि दोनों युवक शाहरुख खान के फैंस हैं और उन्हें मिलने गुजरात से मुंबई आए थे। लेकिन उन्होंने चोरी-छिपे घर में घुसने की कोशिश की। सिक्योरिटी को चकमा देकर वह दीवार से बंगले के अंदर घुस गए, लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया। उनके खिलाफ बिना परमिशन के प्रवेश करने समेत भारतीय दंड संहिता की अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। इसी के साथ पुलिस आगे की जांच कर रही है।
बता दें कि शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के खिलाफ लखनऊ में केस दर्ज किया गया है। मुंबई के रहने वाले जसवंत शाह ने प्रॉपर्टी से संबंधी धोखा धड़ी मामले में गौरी के खिलाफ लखनऊ में शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि इस मामले में अब तक शाहरुख खान या उनकी पत्नि गौरी खान की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
उनका कहना है कि उन्होंने तुलसियानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स लिमिटेड (गौरी इस कंपनी की ब्रैंड एंबेसडर है) से करोड़ों रुपये का फ्लैट खरीदा था, जिसके लिए वह अब तक 86 लाख रुपये दे चुके हैं। लेकिन उन्हें ये फ्लैट अब तक नहीं दिया गया है।