शाहरुख खान की फिल्म पठान ने 35वें दिन में कमाए इतने करोड़

जनादेश एक्सप्रेस/नई दिल्ली: पठान की सफलता किसी से छिपी नहीं रह गई है। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म ने अभी तक कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े हैं। वहीं बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर भी साबित हो गई है। लेकिन जैसे जैसे हफ्ते बीत रहे हैं फिल्म की रफ्तार कम होती जा रही है. हालांकि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। इसी बीच पठान की 35वें दिन की कमाई भी सामने आ गई है, जिसे देखकर फैंस हैरान होने वाले हैं।

पठान ने बॉक्स ऑफिस पर पहले 34 दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया है और भारत में ₹ 526.48 करोड़ की कमाई की है। वहीं शुरुआती रुझानों के अनुसार 35वें दिन की कमाई 0.77-0.80 करोड़ के बीच में है, जिसके बाद फिल्म की हिंदी भाषा में 509.15 करोड़ की हो गई है। जबकि भारत में कुल कमाई 527.25 करोड़ हो गई है। वर्ल्डवाइ़ड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 1023 करोड़ की कमाई की है।