जनादेश/डेस्क: देश की राजधानी दिल्ली से एक बहुत ही शर्मशार घटना सामने आई हैं। बता दें कि एक दिव्यांग शख्स की उसी के नौकर ने बेरहमी से हत्या कर दी और घर में लूटपाट को अंजाम देकर फरार हो गया। दरअसल बुधवार की शाम को सफदरजंग एनक्लेव पुलिस को एक इत्तेला मिली कि सफदरजंग डेवलपमेंट इलाके में दिव्यांग बच्चे की हत्या कर दी गई है और यह हत्या उसी के नौकर ने की है।
खबर मिलते ही पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची और देखा कि एक लड़के की लाश बेड पर पड़ी हुई है । पूछताछ के दौरान मृतक की बहन ने बताया कि बुधवार करीब ढाई बजे उसके परिवार वाले और दादी मंदिर गए थे और लगभग दोपहर साढ़े तीन बजे के आसपास वह भी ग्रीन पार्क मार्केट में चली गई । वहीं दिव्यांग भाई को घर में ही छोड़ दिया था और उस वक्त घर में उनका नाबालिग नौकर भी मौजूद था ,जिसको महज 3 महीने पहले उन्होंने अपने दिव्यांग भाई की देखभाल के लिए नौकर के तौर पर रखा था।
बताया जा रहा हैं कि लगभग 4:50 पर जब बहन वापस आई तो देखा कि उसके भाई की लाश घर में ही बेड पर पड़ी हुई है और उसका नौकर गायब था । घर को चेक किया तो देखा कि कुछ ज्वेलरी मोबाइल फोन और ₹40000 गायब थे। हालांकि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की । छह स्पेशल पुलिस की टीम बनाई गई जिसने कई जगहों पर रेड की और टेक्निकल सर्विस के जरिए उन्होंने आरोपी नौकर को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया ।
फिलहाल पुलिस नौकर से पूछताछ कर तफ्तीश कर रही है कि उसने आखिर दिव्यांग लड़के का कत्ल सिर्फ लूट के इरादे से किया या फिर कुछ और लेकिन इस वारदात ने एक बार फिर देश की राजधानी दिल्ली में नौकरों के ऊपर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है कि किस तरह से नौकरों के हवाले घर छोड़कर जाने पर नौकर घर वालों का ही कत्ल कर लूटपाट की वारदात को अंजाम दे देते हैं ।