तीन गायों के सिर मिलने से फैली सनसनी

जनादेश एक्सप्रेस/लखनऊ। आजमगढ़ के निजामाबाद थाना क्षेत्र के बड़हरिया गांव के सीवान में शुक्रवार की सुबह तीन मवेशियों के कटे सिर मिलने से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों गोवंश के सिर दफना दिए। लोगों के रोष को देखते हुए पुलिस द्वारा क्षेत्र में चौकसी बरती जा रही है।

शुक्रवार की सुबह बड़हरिया गांव के कुछ ग्रामीण सीवान की ओर से गए तो उन्होंने सीवान तीन गोवंशों का कटा हुआ सिर देखा। उन्होंने इसकी जानकारी अन्य ग्रामीणों को दी तो मौके पर काफी संख्या में लोग जुट गए और लोगों में रोष उत्पन्न हो गया। किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पर मौके पर पहुंच गई और उसने तीनों गोवंशों के सिर को अपने कब्जे में ले लिया। जैसे ही गोवंशों के हत्या की खबर क्षेत्र में फैली लोगों में रोष व्याप्त हो गया। पुलिस ने कुंवर नदी के किनारे तीनों सिरों को गड्ढ़ा खोदकर दफन करा दिया। लोगों में उपजे रोष को देखते हुए पुलिस पूरी तरह से चौकस हो गई है। वहीं गोवंशों की हत्या करने वालों की तलाश में जुट गई है।