संजू सैमसन ने कहा कुछ ऐसा कि M.S धोनी के फैंस हो गए खुश

जनादेश एक्सप्रेस/नई दिल्ली। राजस्‍थान रॉयल्‍स ने हाल ही में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को रोमांचक मैच में 3 रन से मात दी। 15 साल बाद संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान को चेपॉक ग्राउंड पर जीत नसीब हुई है। जीत भले ही रजवाड़ों के हाथ लगी लेकिन एमएस धोनी की तूफानी बैटिंग देखने का घरेलू फैन्स का सपना भी साकार हो गया। माही ने चेपॉक में अपनी बल्लेबाजी से तूफान मचा दिया और सिर्फ 17 बॉल्स में 32 रन अपने नाम किए। संदीप शर्मा की अच्छी किस्मत कह लो या फिर CSK का बुरा लक, क्योंकि चेन्नई और जीत के बीच सिर्फ एक बड़े शॉट की दूरी थी, जो धोनी आखिरी बॉल पर लगाने में नाकाम रहे।

राजस्थान को इस सीजन की तीसरी जीत दिलाने वाले कप्तान संजू सैमसन टीम के प्रदर्शन नाराजगी जाहिर करते नजर आए। उन्होंने बॉलर्स को जीत का श्रेय देते हुए कहा, “आपको खिलाड़ियों को क्रेडिट देना ही होगा। वो आखिरी समय पर खुद को कूल रखने में कामयाब रहे और उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की। हमने कुछ शानदार कैच भी लपके। मेरी चेपॉक के मैदान पर अच्छी यादें नहीं रही हैं और मैं यहां कभी नहीं जीता हूं, इस वजह से आज टीम को जीताना चाहता था।”

सैमसन ने आगे कहा, “बॉल ग्रीप कर रही थी और इस वजह से हम इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर एडम जंपा को लेकर आए और हमारे लिए पावरप्ले काफी अच्छा रहा साथ ही हम रुतुराज का विकेट लेने में भी कामयाब रहे। हमारा प्लान पावरप्ले में कम से कम रन देना था, क्योंकि उसके बाद का काम करने के लिए हमारे पास स्पिनर्स मौजूद थे।”

आखिरी दो ओवरों में धोनी ने जो तूफानी बल्लेबाजी की उसके लिए संजू सैमसन ने उनकी जमकर तारीफ की और कहा, “आखिरी दो ओवर काफी मुश्किल थे। मैं गेम को डीप में ले जाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन जब धोनी क्रीज पर हों, तो आप बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं हैं। आपको इस चीज के लिए उनका सम्मान करना ही होगा और हम सबको पता कि वह क्या कर सकते हैं क्योंकि धोनी खिलाफ कुछ भी काम नहीं आता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *