समाजवादी पार्टी का असली नाम साजिशवादी पार्टी है : केशव प्रसाद मौर्य

जनादेश/लखनऊ। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधा। कहा कि सही मायनों में सपा का नाम समाजवादी नहीं, षडयंत्रकारी पार्टी है। रामचरित मानस पर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने अब तक जो भी कहा है, उसके संचालक खुद सपा प्रमुख अखिलेश यादव हैं। उन्होंने कहा, मानस तन मन है, मानस से संसार है, मानस को जो समझ न पाए उसका जीवन बेकार है। डिप्टी सीएम ने यह टिप्पणी बुधवार को शृंग्वेरपुर धाम में रामायण काॅन्क्लेव के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद प्रयागराज में संवाददाताओं के समक्ष की।

सर्किट हाउस में हुई बातचीत में केशव ने कहा कि एक समय था, यह सभी रोजा इफ्तार तक सीमित रहते थे। भाजपा की सरकार आने का फर्क जनता देख रही है। विपक्षी दल के नेता खुद को श्रीकृष्ण का वंशज बता रहे हैं तो कभी रुद्राक्ष की माला पहनकर घूम रहे हैं। कांग्रेस द्वारा बीबीसी के पक्ष में दिए बयान पर डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जब तमाम झूठे आरोप लगे तो उन आरोपों में देश के सर्वोच्च न्यायालय ने उन्हें बरी किया। अब उस पर डाक्यूमेंट्री बनी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं के अभाव में अब बीबीसी को अपना नेता मान रही है।

नकल करना सही नहीं

डिप्टी सीएम ने यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को भी शुभकामनाएं दीं। परीक्षा में नकल रोकने के लिए सरकार ने सभी जरूरी कदम उठाए हैं। नियम व कानून का पालन करना सबकी जिम्मेदारी है।

केशव ने कानपुर की घटना को दुखद बताया

कानपुर में आग से मां-बेटी की मौत की घटना को डिप्टी सीएम ने दुखद बताया। उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी गरीब के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही। विपक्ष जो सवाल उठा रहा है वह गुंडे माफिया को बचाने के लिए है। लोग भले ही इसे बुलडोजर नीति का परिणाम करार दे रहे हों, लेकिन सरकार गरीबों के साथ है। इस घटना से मैं खुद दुखी हूं। सरकार ने भी शोक संवेदना जताई है। इस मामले हत्या सहित कई गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

श्रीराम वन गमन और राम जानकी पथ पर हो रहा काम

श्री राम वनगमन पथ पर केशव ने कहा कि श्री राम वन गमन और राम जानकी पथ पर कार्य किया जा रहा है। पीएम मोदी का विजन है कि अयोध्या जाने वाले सभी श्रद्धालु भगवान राम के वनगमन लीला मार्ग पर भी जाएं। कहा जाता है कि भगवान राम ने श्रृंगवेरपुर की धरती से ही त्रेतायुग में समरसता का संदेश दिया था।