जनादेश एक्सप्रेस/डेस्क । संयुक्त राष्ट्र संघ यानी UN की सिक्योरिटी काउंसिल ने सोमवार को रिपोर्ट जारी कर बताया कि ओसामा बिन लादेन का वफादार सैफ अल आदेल अलकायदा का नया चीफ बन गया है। जो अभी ईरान से ऑपरेट कर रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक अयमान अल जवाहिरी की अमेरिका की तरफ से गई स्ट्राइक में मौत के बाद सैफ अल आदेल को अलकायदा का चीफ चुना गया था। हालांकि, अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने से वहां की राजनीति में चल रही उठापटक के चलते अभी अल कायदा इसकी घोषणा करने से बच रहा है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि तालिबान 2021 में सत्ता में आने के बाद इंटरनेशल लेवल पर अपनी स्वीकार्यता को बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। जिसके चलते उसने अमेरिका के साथ एक एग्रीमेंट साइन किया था जिसमें लिखा गया था कि वो अपनी सरजमीं से किसी भी आतंकी संगठन को ऑपरेट नहीं करने देगा।
ऐसे में अगर अल कायदा सैफ अल आदेल को नया चीफ घोषित कर देता है तो इससे तालिबान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। चूंकि आदेल पर अमेरिका ने 82 करोड़ का ईनाम रखा था। साथ ही ये तंजानिया और केन्या में अमेरिकी दूतावासों पर हमले की साजिश रच चुका है।