जनादेश/देहरादून: यूपी रोडवेज की बेकाबू बस ने कांग्रेस के आईटी सेल के नेता को कुचल दिया। बता दें कि हादसे में घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मामले पर इंस्पेक्टर नेहरू कॉलोनी मुकेश त्यागी ने बताया कि हादसा बुधवार रात हरिद्वार बाईपास रोड डिकैथलॉन स्टोर के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक, अनिल चमोली निवासी बमोत जिला चमोली हाल में दून आए हुए थे। बुधवार रात वह हरिद्वार बाईपास रोड से कारगी चौक स्थित बद्री केदार मंदिर समिति की धर्मशाला जा रहे थे। तभी यूपी रोडवेज की बस ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के वक्त अनिल बाइक पर सवार थे। वह बस के साथ दूर तक घिसटते चले गए।
हालांकि घटना के बाद घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। लेकिन उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने हादसे के बाद बस कब्जे में लेने साथ ही उसके चालक को हिरासत में ले लिया है। दरअसल अनिल कांग्रेस के आईटी सेल से जुड़े बताए जा रहे हैं। गुरुवार को मृतक के शव पंचनामा भरकर पुलिस ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कराई।