एटा-कासगंज हाईवे पर सड़क हादसा

जनादेश एक्सप्रेस/लखनऊ। एटा-कासगंज हाईवे पर मिरहची थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसा टीपू नहर के पास कासगंज डिपो की बस के सामने अचानक टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जिसका नंबर 81 बी टी 6574 था। इसके बाद बस अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई जिसमें 20-25 सवारियां घायल हुई हैं।

सूचना मिलते ही मिरहची पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। मृतक के शव को मोर्चरी एटा भेज दिया गया है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।