जनादेश एक्सप्रेस/नई दिल्ली । रिया चक्रवर्ती पर दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स देने और सुसाइड के लिए उकसाने तक के आरोप लगे थे। जिस वजह से पिछले तीन सालों से उन्हें कोई काम नहीं मिला है । लेकिन अब उन्हें MTV रोडीज19 में बतौर गैंग लीडर शो से जोड़ा गया है। जिसमें वह नेहा धूपिया को रिप्लेस कर रही है और इस वापसी पर अब सोशल मीडिया से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक में हर किसी की अलग अलग राय हैं। ट्रेड एक्सपर्ट्स का यह कहना है कि रिया के अतीत से शो को काफी फायदा मिल सकता है।
अब ये जानते हें कि मेकर्स ने रिया को ही क्यों चुना…
जिस पर प्रह्लाद ने अपनी बात समझाते हुए कहा, ‘मेरा मानना है कि इस तरह के शोज का मिजाज ही ऐसा है, जहां किसी सेलिब्रिटी की कॉन्ट्रोवर्सी को भुनाया जाता है। यहां तो शो की टैग लाइन (थीम) भी कर्म या कांड है। इससे समझा जा सकता है कि मेकर्स ने क्यों किसी को गैंग लीडर बनाया है।
टैग लाइन से जाहिर होता है कि आम लोगों की ऐसे शोज के लिए क्या धारणा है। इस तरह के शोज को टॉक्सिक शो की कैटेगरी में रखना चाहिए। यहां मेकर्स चाहते हैं कि आप अपना बेस्ट आउट ऑफ यू नही बल्कि वर्स्ट आउट ऑफ यू दो’ ।क्योंकि ऐसे शोज में कॉन्ट्रोवर्सियल कैंडिडेट को मिलती है तवज्जो और सुशांत के केस में रिया के बारे में मीडिया में काफी खराब रिपोर्टिंग हुई है जिस दौरान मीडिया में रिया के बारे में काफी कुछ भला बुरा कहा गया। ऐसे में आम ऑडियंस रिया का असली वर्जन जानना चाहती है कि रिया सच में सही है या गलत। उनके शो से जुड़ने पर लोगों में एक दिलचस्पी तो रहेगी ही।‘
फिलहाल शो का ऑडिशन राउंड चल रहा है। गुरुवार को टीम चंडीगढ़ में ऑडिशन कर रही थी। जहां सोनू सूद, प्रिंस नरूला, गौतम गुलाटी और रिया चक्रवर्ती भी मौजूद थीं। सोनू सूद पिछले सीजन के भी होस्ट रहें हैं। ऑडिशन में सिलेक्शन के बाद प्रतिभागियों के साथ बिहार के गया जैसे इलाकों में टास्क दिए जाने की उम्मीद है। वहां प्रतिभागियों से कर्म या कांड के जरिए टास्क पूरा करने की खबरें हैं। हालांकि इन सब मामलों पर चैनल की प्रतिक्रिया आनी बाकी है।
CBI जब सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की जांच कर रही थी तो इसमें ड्रग्स एंगल खुल कर सामने आया था। NCB ने इस मामले में बड़े पैमाने पर जांच की थी। तब ड्रग्स सिंडिकेट की बात भी सामने आई थी और केस में रिया चक्रवर्ती बुरी तरह फंसी थीं। उन पर खुद भी ड्रग्स लेने और सुशांत को भी ड्रग्स देने का आरोप लगा था। इसके अलावा रिया पर सुशांत के घरवालों ने भी आरोप लगाते हुए कहा था, वो सुशांत को मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित करती थीं।