उत्तराखंड में 12 देशों से आने वाले ट्रैकर्स का रजिस्ट्रेशन

जनादेश एक्सप्रेस/नई दिल्ली । उत्तराखंड में अप्रैल के पहले सप्ताह से एडवेंचर टूरिज्म सीजन की शुरुआत हो गई है। इस बार ब्रिटेन, इटली, जर्मनी, अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे 12 देशों के ट्रैकर्स यहां आएंगे। राज्य के लगभग 200 ट्रैक्स के लिए अब तक 436 देशी-विदेशी ट्रैकर्स रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। पिछले साल 15,654 ट्रैकर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। पर्यटन विभाग को इस सीजन में रिकॉर्ड 20 हजार रजिस्ट्रेशन की उम्मीद है। उत्तराखंड में ट्रैक की न्यूनतम ऊंचाई 6,500 फुट है।