इस फिल्म से राईटर-डायरेक्टर के तौर पर शुरुआत कर रहे हैं रणदीप हुड्डा

जनादेश एक्सप्रेस/नई दिल्ली। रणदीप हुड्डा का नाम कमाल के एक्टर्स की लिस्ट में आता है। अपने काम के लिए उनके जुनून से हर कोई वाकिफ है। छोटे-छोटे रोल में वो अपना 100% देने की कोशिश करते हैं। सरबजीत, हाईवे, मैं और चार्ल्स में उनकी एक्टिंग की तारीफ हर किसी ने की।

पिछले कुछ दिनों से वो घुटने की चोट से जूझ रहे थे, जिस वजह से उनके काफी प्रोजेक्ट्स डिले हुए। आने वाली हर चुनौती का सामना करते हुए, रणदीप ने एक बार फिर वापसी की है। फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ के साथ वो स्क्रीन पर कमबैक कर रहे हैं। जिसमें वह विनायक दामोदर सावरकर का लीड रोल प्ले करने के लिए रणदीप ने अपना काफी वजन भी घटाया है। फिलहाल वो शूट के लिए अंडमान और निकोबार जा रहे हैं। इस फिल्म के लिए रणदीप इसलिए भी ज्यादा सीरियस है क्योंकि इसमें वो सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि डाइरेक्टर और प्रोड्युसर के तौर पर शुरुआत करने वाले हैं।

रणदीप ने कहा, “मैं अकेले में बेहतर काम करता हूं, लेकिन आप इसे सिर्फ एक एक्टर या राईटर के रूप में कर सकते हैं। डाइरेक्टर के रूप में नहीं। ऐसा लग रहा है मानो,पहले मै एक टेनिस खिलाड़ी था और फिर उन्होंने मुझे एक फुटबॉल टीम में डाल दिया और मुझे कप्तान बना दिया। एक की डाइरेक्टर ,राईटर और प्रोड्युसर भूमिकाओं की अदला-बदली लोगों के मैनेजमेंट में एक बड़ा सबक है क्योंकि अभिनय बहुत ही व्यक्तिवादी है।

फिल्म पर डिटेल में बात करते हुए रणदीप ने कहा, “सावरकर एक डाइरेक्टर, राईटर और प्रोड्युसर के रूप में मेरी पहली फिल्म है। जिस पर रिसर्च शुरू करने से पहले मैं उनके बारे में बहुत सी बातें नहीं जानता था। ज्यादातर किताबों ने सशस्त्र क्रांति को सिेर्फ दो पैराग्राफ समर्पित किए हैं, जो हमारे स्वतंत्रता संग्राम का भी एक हिस्सा था। डिटेल रिसर्च के जरिए हम फिल्म में दिखाएंगे कि उनका असल योगदान क्या था। मैं यह फिल्म भी आज के युवाओं के साथ जुड़ने के लिए बना रहा हूं।”
चोट के बाद कमबैक करने में रणदीप को कुछ महीने लगे, लेकिन वह स्लो होने के मूड में नहीं हैं। पीछे मुड़कर देखते हुए, वे कहते हैं, “सावरकर की तैयारी के दौरान करीब आठ महीनों तक मेरा वजन 22kg कम था, मेरा वजन 68kg था। चोट के बाद, मैं अब 71kg का हूं और मुझे फिर से वजन कम करने की जरूरत है, क्योंकि हम शूटिंग फिर से शुरू कर रहे हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *