शेयर बाजार में आज रामनवमी की छुट्टी, NSE और BSE पर बंद रहेगा कारोबार

जनादेश एक्सप्रेस/नई दिल्ली । राम नवमी का त्योहार गुरुवार को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस कारण आज देशभर के सरकारी और निजी संस्थानों के साथ शेयर बाजार में भी कारोबार बंद रहेगा। ऐसे में किसी भी तरह की गतिविधि आज शेयर बाजार में नहीं होगी। आज के अवकाश के बाद बाजार 31 मार्च, 2023 (शुक्रवार) को खुलेगा।

जानकारी के अनुसार, आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पूरे दिन बंद रहेंगे। स्टॉक मार्केट के हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, आज इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट में कोई कारोबार नहीं होगा। इसके साथ करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट और इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स सेगमेंट में ट्रेडिंग आज के दिन निलंबित रहेगी।

अगले महीने यानी अप्रैल में बाजार तीन दिन बंद रहेंगे। 4 अप्रैल को महावीर जयंती, 7 अप्रैल को गुड फ्राईडे और 14 अप्रैल को डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर जी की जंयती के मौके पर बाजार बंद रहेगा।