नशे की लत में चुराने लगे साइकिल, कारनामा सीसीटीवी में कैद
जनादेश/देहरादून। नशे की लत में पड़े दो युवक साइकिल चुराने लगे। और एक के बाद एक क्षेत्र से 19 साइकिलें चोरी कर लीं। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सभी साइकिलें बरामद की हैं। इस मामले पर एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि 24 फरवरी को कुलदीप सिंह निवासी साईं लोक कॉलोनी, वसंत विहार ने […]