जनादेश/देहरादून: विगत रात्रि गैस सिलेंडर फटने से घायल युवक के लिए आज एम पी जी कॉलेज मसूरी के छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस के नेतृत्व में दर्जनों छात्रों ने माल रोड व उसके आसपास के लोगों से युवक के लिए आर्थिक सहायता जुटाई। दुकानदारों और पर्यटकों ने युवाओं को आर्थिक मदद भी की इस दौरान दर्जनों छात्र मौजूद थे। उन्होंने लोगों से युवाओं की आर्थिक मदद करने का आह्वान किया।
