दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी

जनादेश/नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में मानसून जाते-जाते भी बारिश का सिलसिला जारी है। आज भी मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसी कड़ी में दिल्ली-एनसीआर में भी आज बारिश के आसार हैं। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटे में लगातार बादल छाए रहने व हल्की बूंदाबांदी की वजह से दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य के बराबर 34.1 व न्यूनतम तापमान भी सामान्य के बराबर 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पूर्वी व दक्षिण पूर्वी दिशा से आने वाली नमी भरी हवाओं की वजह से नमी का स्तर 69 से 98 फीसदी तक दर्ज किया गया। दिल्ली में उत्तरी क्षेत्र में अधिक बारिश दर्ज की गई है।

इसी के साथ मानसून की विदाई अब करीब आ गई है। इस कड़ी में जाते हुए बादल दिल्ली-एनसीआर की हवा को साफ कर रहे हैं। यही वजह है कि बीते दो दिनों से लगातार बारिश होने की वजह से हवा की सेहत संतोषजनक से लेकर औसत श्रेणी में बनी हुई है। लगातार दूसरे दिन सबसे खराब स्थिति गुरुग्राम की रही है। यहां का एक्यूआई 136 दर्ज किया गया है। एक दिन पहले यह आंकड़ा 141 था। वहीं, बुधवार को दिल्ली और गाजियाबाद शहरों का एक्यूआई 109 व 106 क्रमश: के साथ संतोषजनक श्रेणी में रहा। विशेषज्ञों का पूर्वानुमान है कि मानसून की विदाई के बाद प्रदूषण का मीटर तेजी से चढ़ेगा व हवा की गुणवत्ता खराब से बहुत खराब श्रेणी में पहुंच सकती है।