जनादेश एक्सप्रेस/देवरिया। पूर्वोत्तर रेलवे के भाटपाररानी व बनकटा रेलवे स्टेशन के बीच समपार संख्या 109 पर शनिवार को सात घंटे के भीतर अंडरपास का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया। अंडरपास की लंबाई 18 मीटर व चौड़ाई 6.1 मीटर है। जिसके कारण सुबह साढ़े दस बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। गोरखपुर से छपरा डाउन व छपरा से गोरखपुर अप पैसेंजर ट्रेन निरस्त रही। कई एक्सप्रेस ट्रेनों को घंटों गोरखपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रोक दिया गया था। कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित कर दिए गए।
भाटपाररानी रेलवे स्टेशन मास्टर महेंद्र भूषण ने बताया कि गोरखपुर से छपरा व छपरा से गोरखपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को निरस्त कर दिया गया। गोरखपुर से हटिया जाने वाली मौर्य एक्सप्रेस को गोरखपुर में छह घंटे और काठगोदाम से हावड़ा जाने वाली बाघ एक्सप्रेस ट्रेन को दो घंटे तक गोरखपुर में रोक दिया गया।
शहीद एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट कर दिया गया। इसी तरह से अप ट्रेन हटिया से गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस, हावड़ा से काठगोदाम जाने वाली बाघ एक्सप्रेस को विभिन्न स्टेशनों पर कुछ घंटे के लिए रोक दिया गया। अप ट्रेन बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। दिल्ली से आने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस को वाराणसी से गाजीपुर-छपरा कर दिया गया। इसको लेकर भाटपाररानी, मैरवा, भटनी रेलवे स्टेशनों पर पूरे दिन यात्री हलकान रहे।