जनादेश एक्सप्रेस/नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्षी दलों के नेता एक-दूसरे से मुलाकात कर रहे हैं। भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए विपक्षी दलों को एक साथ लाने के लिए कई नेता कोशिश कर रहे हैं। इसी के तहत एनसीपी नेता शरद पवार ने गुरुवार शाम राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की। ये बैठक खड़गे के दिल्ली स्थित आवास पर हुई। इससे पहले राहुल बुधवार को नीतीश कुमार से मिले थे।
बैठक के बाद राहुल ने कहा कि हम सब एकजुट हैं। वहीं, खड़गे ने कहा कि देश और लोकतंत्र को बचाने के लिए हम एक होकर लड़ने के लिए तैयार हो रहे हैं।
शरद पवार ने कहा कि मैं चाहता हूं कि सभी विपक्षी दलों के नेताओं से बात होनी चाहिए। ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल से भी बात होनी चाहिए। हमें उनके पास जाकर बात करना चाहिए। हम विपक्ष को एकजुट करने के लिए सबको साथ लेकर आगे चलेंगे।
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर राहुल गांधी से मिले। मुलाकात के बाद नीतीश और राहुल ने मीडिया से बातचीत की। नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी विपक्षी एकता पर बात हुई है। ज्यादा से ज्यादा पार्टियों को एक साथ लाने की कोशिश है। हमारी सकारात्मक बातचीत हुई है। राहुल गांधी ने कहा कि नीतीश जी की पहल बहुत अच्छी है। अपोजिशन को एक करने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। देश पर आक्रमण के खिलाफ लड़ेंगे।