अवैध खनन का ट्रैक्टर रोकने गए सिपाही पर उठे सवाल, एसपी क्राइम को सौंपी जांच

जनादेश/देहरादून। अवैध खनन का ट्रैक्टर रोकने गए सिपाही पर हमले की घटना के बाद सवाल उठने शुरू हो गए है। दरअसल सिपाही सैर पर निकला था लेकिन घटनास्थल पर उसकी कार भी मौजूद थी। सिपाही थाने में ही रहता है। ऐसे में वह कार लेने पहले थाने आया होगा।

लेकिन सवाल ये उठ रहा है कि वह थाने आया तो उसने अपने अधिकारियों को अवैध खनन की इस महत्वपूर्ण सूचना की जानकारी क्यों नहीं दी? खतरे को जानते हुए भी वह अकेले ही मौके के लिए क्यों रवाना हो गया? जिसकी जांच अब एसएसपी को सौंपी गई है। पूरे घटनाक्रम की जांच कर जल्द रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि कैंट पुलिस के अनुसार सिपाही रोज सैर पर जाता है। वह टपकेश्वर मंदिर भी जाता है। रविवार को जब वह सैर पर निकला तो उसे अवैध खनन की सूचना मिली तो वह सीधे वहीं चला गया। जब सूचना खनन से लदे ट्रैक्टर की थी तो आरोपी के भागने की भी संभावना थी। ऐसे में सिपाही को जल्द से जल्द वहां पर पहुंचना था। जिसके तहत वह कार से निकला। यदि वह कार से निकला तो सैर पर कैसे जा सकता है। इस मामले पर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि मामले में हर दृष्टिकोण से जांच की जा रही है। और अगर कोई और मामला निकला तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।