MLC चुनाव में प्रशांत किशोर का दिखा जलवा, पांचों सीटों का जानें ताजा रुझान

जनादेश एक्सप्रेस/नई दिल्ली । बिहार विधान परिषद की पांच सीटों की मतगणना बुधवार को सुबह आठ बजे से जारी है। जिन पांच निर्वाचन क्षेत्रों का चुनाव परिणाम बुधवार को आएगा, उसमें गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र, कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं।

विधान परिषद चुनाव में जहां भाजपा और महागठबंधन के बीच मुकाबला माना जा रहा था। वहीं, प्रशांत किशोर ने सभी पार्टियों की चिंता बढ़ा दी है। पहले राउंड की गिनती में सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से प्रशांत किशोर समर्थित उम्मीदवार सबसे आगे चल रहे हैं।

गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 11,000 प्रथम वरीयता के मतों की गिनती हो गई है। इसमें एनडीए प्रत्याशी जीवन कुमार को 4521 और महागठबंधन के प्रत्याशी संजीव श्याम सिंह को 2521 मत प्राप्त हुए हैं, अभी प्रथम वरीयता का 6000 मतों की गिनती बाकी है।

सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के पहले राउंड में लक्ष्मी कुमारी और शबनम खातून बाहर हो गईं है। आफाक अहमद (जनसुराज समर्थित उम्मीदवार) को 2014 मत, आनंद पुष्कर (महागठबंधन समर्थित उम्मीदवार) को 1770 मत और जयराम यादव (निर्दलीय) को 1743 प्राप्त हुए हैं। अब द्वितीय वरीयता की मतगणना शुरू हो गई है। सारण स्नातक एवं शिक्षक उप चुनाव (छपरा, सिवान, गोपालगंज पूर्वी चंपारण एवं पश्चिमी चंपारण) के मतपत्रों की गिनती राजकीय कन्या उच्च विद्यालय स्कूल में बनाए गए केंद्र पर जारी है।

वहीं, गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रथम वरीयता में 7000 मतों की गिनती पूरी हुई है। इसमें भाजपा समर्थित उम्मीदवार जीवन कुमार को 2941, महागठबंधन के जदयू उम्मीदवार संजीव श्याम सिंह को 1604 मिले हैं। वहीं, तीसरे नंबर पर अभिराम शर्मा 551 हैं। प्रथम वरीयता के 9000 मतों की गिनती अभी बाकी है। गया स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना गया कॉलेज में हो रही है।

बता दें कि बिहार विधान परिषद की इन पांच निर्वाचन क्षेत्रों में शुक्रवार 31 मार्च को हुए मतदान में 72.5 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था। विधान परिषद के चुनाव में गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में आठ, सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में नौ, गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 12, सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 12 और कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में सात प्रत्याशी समेत पांचों क्षेत्र के कुल 48 प्रत्याशियों के भाग्य का आज फैसला होगा।