जनादेश एक्सप्रेस/लखनऊ। आजमगढ़ में एक युवती मंगलवार को प्रेम प्रसंग में अपने प्रेमी से शादी करने फूलपुर कोतवाली पहुंची। जहां पुलिस के सामने वह अपने प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी रही। उसके जोर देने पर पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका के परिजनों को कोतवाली बुलाया और दोनों परिवारों को समझा-बुझाकर कोतवाली परिसर में ही शादी करा दी।
फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के बूचीपुर गांव निवासी मीला गौतम का क्षेत्र के मद्दूपुर गांव में ननिहाल है। वह काफी दिनों से ननिहाल में रहती है। इसी गांव के रहने वाले नीरज राव के साथ उसका काफी दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इस दौरान प्रेमिका का प्रेमी के घर आना जाना भी होने लगा। दो दिन पूर्व मीला ने नीरज राव से शादी की बात कही तो उसने इंकार कर दिया और मीला को मारा पीटा भी।
इसके बाद मीला ने फूलपुर कोतवाली में प्रेमी के खिलाफ तहरीर दी तो पुलिस हरकत में आ गई। उसकी तहरीर पर पुलिस ने नीरज को पकड़कर थाने ले आई। तब तक दोनों के परिजन और ग्रामीण भी थाने पहुंच गए।
पुलिस के कहने और प्रेमिका की जिद को देखते हुए दोनों के परिजन इस शादी के लिए सहमत हो गए। इसके बाद पुलिस और ग्रामीणों की मौजूदगी में प्रेमी जोड़े ने तहसील परिसर के मंदिर में एक दूसरे को वरमाला पहनाई। दोनों के परिजनों ने वर वधु को सुखमय जीवन का आशीर्वाद दिया। इसके बाद युवक अपनी नवविवाहिता को अपने घर ले गया। पुलिस का कहना है कि दोनों बालिग हैं। अपनी मर्जी से शादी करना चाहते थे। घरवालों की रजामंदी के बाद युवती की शादी हो गई और वह अपने प्रेमी के साथ चली गई।