जल्द हो सकती है PM ऋषि सुनक और नरेंद्र मोदी की मुलाकात

जनादेश/डेस्क:  ब्रिटेन की सत्ता अब भारतीय मूल के ऋषि सुनक के हाथों में है। ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री पद पर पहुंचने के बाद भारत में भी जश्न का माहौल है। ऐसे में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के पीएम चुने जाने पर ऋषि सुनक को बधाई दी। उन्होंने कहा कि अब हम 2030 के रोडमैप पर मिलकर काम करेंगे। अब इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें बताया जा रहा है कि जल्द प्रधानमंत्री मोदी और ऋषि सुनक की मुलाकात हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक दोनों नेता इंडोनेशिया में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए 15-16 नवंबर को बाली में होंगे, जहां उनकी मुलाकात हो सकती है।

माना जा रहा है कि सुनक और मोदी की संभावित मुलाकात के साथ ही भारत और ब्रिटेन के बीच चल रही व्यापार समझौते की कवायद भी रफ्तार मिल सकती है।