PM मोदी आज मन की बात के 93वां एपिसोड में देश को करेंगे संबोधित

जनादेश/नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे। यह उनके मासिक रेडियो प्रोग्राम का 93वां एपिसोड होगा। पीएम के संबोधन को आकाशवाणी पर सुना जा सकता है। दूरदर्शन पर भी इसका प्रसारण होगा। मोदी के फेसबुक पेज पर भी जाकर आप इस कार्यक्रम को सुन सकते हैं।

मालूम हो कि पीएम मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे ‘मन की बात’ करते हैं। वहीं, राजस्थान में नए मुख्यमंत्री का काउंटडाउन शुरू हो गया है। आज शाम 7 बजे मुख्यमंत्री आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक हो सकती है। बैठक में प्रदेश प्रभारी अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे मौजूद रहेंगे।