जनादेश/देहरादूनः देशभर में भले ही नए साल का जश्न मनाया गया हो। लेकिन कोरोना के कहर के बीच लोगों को नए साल पर कोरोना के प्रति सचेत करने के लिए PCSTI पी सी एसटी आई कॉलेज ऑफ होटल मैनेजमेंट व क्रूज मैनेजमेंट ने जागरूकता अभियान चलाया। नए साल पर कोरोनावायरस से जागरूक करने के लिए दून स्थित गांधी पार्क के बाहर मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया।
बता दें कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य था कि लोगों को जागरूक करना और साथ ही लगातार मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग करना, क्योंकि कोरोना अभी तक पूरी तरह से गया नहीं है ,ओर हमें जागरूक रहने की जरूरत है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मेयर नगर निगम देहरादून सुनील उनियाल गामा ने बताया कि PCSTI द्वारा नए साल के अवसर पर कोरोना से जागरूक कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय पहल है , और लोगों को अभी भी कोरोना से बचाव के लिए जागरूक रहना चाहिए क्योंकि कोरोना वायरस अभी पूरी तरह से गया नहीं है। और हमें उम्मीद है कि जल्द ही लोगों को इस बीमारी से निजात मिलेगी।
पी सी एसटी आई के डायरेक्टर राम प्रवेश ने बताया कि पीसीएसटीआई द्वारा लगातार लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम संचालित किए जाते हैं, और आज नए साल पर भी हमने कोरोना वायरस से बचाव के लिए जरूरतमंदों व लोगों को मास्क बांटे,और हमें उम्मीद है,कि जल्द ही सबको इस वायरस से छुटकारा मिलेगा,क्योंकि जब तक वैक्सीन नहीं है तब तक कोई ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए । स्वस्थ रहें जागरूक रहें।
इस अवसर पर विशेष अतिथि पार्षद रविंद्र सेमवाल ने बताया कि पीसीएसटीआई द्वारा यह कार्य काफी सराहनीय है, और हमें मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग जरूर करना चाहिए, ताकि हम बीमारी से दूर रहें और स्वस्थ रहे सचेत रहें।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मेयर नगर निगम सुनील उनियाल गामा , विशेष अतिथि पार्षद कविंद्र सेमवाल , पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुभाष भट्ट, पीसीएसटीआई संस्थान के डायरेक्टर राम प्रवेश, प्रदीप वर्मा मार्केटिंग डायरेक्टर पीसीएसटीआई, अभिलाष, अजिताभ लखेड़ा ,रेनू यादव ,कोमल आदि मौजूद रहे।