जनादेश/डेस्क: नागरिक समाज ने बुधवार को पाकिस्तान के लाहौर में स्वतंत्रता सेनानियों भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि दी। लोगों ने लाहौर के शादमान चौक पर तीनों शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की, जहां उन्हें 23 मार्च, 1931 को फांसी दी गई थी। इस दौरान मौजूद लोगों ने तीनों शहीदों को उस स्थान पर सलामी दी, जहां उन्हें फांसी दी गई थी।
यह कार्यक्रम पाकिस्तान भगत सिंह मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया था और कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा कड़ी रखी गई थी क्योंकि लाहौर उच्च न्यायालय ने धार्मिक चरमपंथियों से खतरे को देखते हुए कड़ी सुरक्षा का आदेश दिया था। तीनों शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद फाउंडेशन के अध्यक्ष इम्तियाज राशिद कुरैशी ने कहा कि भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदानों को हमेशा याद किया जाएगा।