अब मुझे जेल में डालने का है प्लान: अरविंद केजरीवाल

जनादेश एक्सप्रेस/नई दिल्ली। CBI ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से संबंधित पूछताछ के लिए दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को बुलाया। जिसके बाद भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिल रही है। आतिशी और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद अब खुद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।

दिल्ली के सीएम ने प्रेसवार्ता में कहा, ‘मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने CBI के सामने पेश होने से 23 घंटे पहले बुलाई प्रेसवार्ता। CBI की मुख्यमंत्री से पूछताछ को इसलिए भी ज्यादा महत्व दिया जा रहा है, क्योंकि आम आदमी पार्टी ने इस पूछताछ के पीछे मुख्यमंत्री केजरीवाल को गिरफ्तार किए जाने की आशंका जताई है। आज देश में सबसे बड़ी जांच एजेंसियां हैं, लेकिन वह आजकल शराब घोटाले की जांच करने में लगी हुई हैं। उनके पास देश में और कोई काम नहीं है।

केजरीवाल ने आगे कहा कि मनीष सिसोदिया पर सबसे बड़ा आरोप है कि सिसोदिया ने 14 फोन तोड़ पर साक्ष्य नष्ट कर दिए, जबकि इसमें से चार फोन ED और एक फोन CBI के पास हैं और नौ फोन अभी चल रहे हैं, जो सिसोदिया के पास नहीं कर्मचारियों के पास है और जांच पर सवाल उठाते हुए कहा कि, यह इनकी जांच है, अब इसे आप क्या कहेंगे। कोई चंदन रेड्डी हैं, मैं उन्हे जानता नहीं , उसे ED ने इतना मारा है कि उसके कान के पर्दे फट गए। साथ ही अरुण पिल्लई सहित पांच लोगों को टार्चर कर झूठे बयान लिए गए हैं।

अब कह रहे हैं कि 100 करोड़ का घपला किया गया, गोवा चुनाव में पैसे खर्च किए गए, जबकि हमने गोवा चुनाव में सभी पैसे चैक से दिए, जांच में कहीं कुछ नहीं निकला, इन्होंने सभी पर छापा डाल दिया। मैं कहता हूं कि अगर केजरीवाल भ्रष्टाचारी है तो देश में कोई भी ईमानदार नहीं है। जो देश का प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त है उसके लिए भ्रष्टाचार मुद्दा नहीं हो सकता है। पहले हमारे नंबर तीन को जेल में डाला गया, मेरे नंबर 2 को जेल में डाला दिया और अब हम तक पहुंच रहे हैं। यह क्यों हो रहा है, क्योंकि आम आदमी पार्टी ने देश को उम्मीद दी है।

केजरीवाल ने गिरफ्तार किए जाने की आशंका की बात पर कहा कि भाजपा वाले कल से कह रहे हैं कि केजरीवाल को गिरफ्तार करेंगे, अगर भाजपा ने  CBI को आदेश दे दिया है तो CBI नकार कैसे सकती है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *