यूपी पीसीएस 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानें कब होगी परीक्षा

जनादेश एक्सप्रेस/उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए राहत की खबर है। यूपी पीसीएस 2023 के लिए अधिसूचना प्रकाशित हो चुकी है।उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार इस वर्ष यूपी पीसीएस परीक्षा के माध्यम से कुल 173 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक यूपीपीएससी भर्ती वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाना होगा।

इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 03 मार्च 2023 से शुरू होगी. इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 03 अप्रैल 2023 तक का समय दिया गया है। इसमें आवेदन करने से पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर लें।

UP PCS 2023 नोटिफिकेशन

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस साल कुल 173 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसमें से डिटेल्ड नोटिफिकेशन जारी होने के बाद कैटेगरी वाइज पदों की संख्या देख सकेंगे।