निक्की हत्याकांड में बड़ा खुलासा, साहिल के साथ परिवार भी था शामिल

जनादेश/दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के निक्की यादव हत्याकांड में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच दिल्ली पुलिस ने एक और बड़ा खुलासा किया है। जिसमें बताया गया कि निक्की यादव हत्याकांड में आरोपी साहिल गहलोत का परिवार भी शामिल था। दरअसल आरोपी साहिल गहलोत से पूछताछ के बाद उसके पिता समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं दूसरी ओर पुलिस लगातार सबूत जुटाने में लगी हुई है।

पुलिस ने साहिल गहलोत को रिमांड पर लेकर पूछताछ की। जिसमें पता लगा हैं कि साहिल और निक्की यादव ने अक्टूबर 2020 में नोएडा के आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी। और साहिल का परिवार इस शादी के खिलाफ था। जिसके तहत परिवार ने दिसंबर 2022 में साहिल की शादी दूसरी जगह तय कर दी और लड़की के परिवार से यह बात छुपाई कि साहिल ने निक्की से पहले ही शादी कर ली है। खुलासों के दौरान पुलिस ने निक्की और साहिल की मैरिज का सर्टिफिकेट भी बरामद किया हैं।

निक्की की हत्या का षड्यंत्र रचने में परिवार शामिल

इस दौरान दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि निक्की की हत्या का षड्यंत्र रचने में उसके दोस्त और परिवार भी शामिल था। क्राइम ब्रांच द्वारा साहिल के पिता वीरेंद्र सिंह, भाई अशीष और नवीन, दोस्त लोकेश और अमर को गिरफ्तार किया है। हालांकि निक्की के शव को फ्रिज में छुपाने के लिए चचेरे भाई और दोस्त ने मदद की थी। साहिल गहलोत ने बताया कि 9 फरवरी की रात निक्की उसके साथ थी। जिसके बाद उसने उसकी हत्या कर दी। और हत्या को अंजाम देने के बाद अपने दोस्त के ढाबे के फ्रीज में शव को छिपा दिया। वहीं10 फरवरी को अपने परिवार वालों की मर्जी से दूसरी शादी भी कर ली।